scriptबीजेपी सदस्यता अभियानः तीन स्तर पर चलेगा अभियान, ऐसे साधेंगे लक्ष्य को | BJP membership campaign will be conducted on three level | Patrika News
गोरखपुर

बीजेपी सदस्यता अभियानः तीन स्तर पर चलेगा अभियान, ऐसे साधेंगे लक्ष्य को

विधानसभा चुनाव को देखते हुए अभी से बीजेपी ने प्रारंभ की तैयारी

गोरखपुरJul 02, 2019 / 01:52 am

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

BJP

बीजेपी सदस्यता अभियानः तीन स्तर पर चलेगा अभियान, ऐसे साधेंगे लक्ष्य को

छह जुलाई से प्रारंभ होने वाले भाजपा के सदस्यता अभियान के लिए रणनीति बनाई जानी प्रारंभ हो गई है। संगठन को मजबूत करने के लिए हर स्तर पर तैयारी हो रही है। सोमवार को सभी प्रकल्प प्रकोष्ठ एवं विभाग के क्षेत्रीय संयोजक व सहसंयोजको की बैठक आयोजित हुई।
क्षेत्रीय कार्यालय पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए सभी प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी शिव कुमार पाठक ने कहा कि भाजपा में प्रत्येक 3 वर्ष पर सामान्य सदस्यता अभियान चलाया जाता है, आगामी 6 जुलाई से सभी जिलों में सदस्यता अभियान का शुभारंभ होगा। उन्होंने बताया सदस्यता 3 स्तरों में होगी, बूथ स्तर पर, कैंप लगाकर व समाज के सभी वर्गाें में चलाई जाएगी। सभी मोर्चा, प्रकल्प, प्रकोष्ठ व विभाग के लोग अपने संबंधित क्षेत्र से जुड़े लोगों को सदस्यता अभियान के तहत पार्टी की नीतियों से अवगत कराते हुए सदस्यता दिलाएंगे।
क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने कहा भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है। हमारी सकारात्मक विचारधाराओं ने ही हमें आगे बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त किया है। समाज के हर वर्ग के स्वाभिमान सम्मान व हितों की चिंता करना है पार्टी का मूल उद्देश्य है। उन्होंने सदस्यता अभियान के विभिन्न स्तरों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उपस्थित क्षेत्रीय संयोजक व संयोजको से आवाहन किया कि जिले स्तर पर अपने अपने क्षेत्र से जुड़े लोगों को चिन्हित कर उन्हें इस सदस्यता अभियान में भाजपा परिवार में शामिल कराने के लिए संकल्पित रहे।
BJP
क्षेत्रीय मंत्री व क्षेत्रीय सदस्यता प्रभारी प्रदीप शुक्ला ने कहा कि गोरखपुर क्षेत्र के सभी 205 मंडलों में भाजपा के सभी मोर्चा तीन दिवसीय कैंप लगाकर व सभी प्रकल्प प्रकोष्ठ अपने अपने क्षेत्र से संबंधित लोगों में सदस्यता करेंगे। स्वागत क्षेत्रीय मंत्री अजय सिंह गौतम ने किया तथा संचालन रमाकांत मिश्रा ने किया।
प्रमुख रूप से पूर्व विधायक लल्लन त्रिपाठी, क्षेत्रीय महामंत्री सहजानंद राय, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सज्जन मणि त्रिपाठी, क्षेत्रीय मंत्री विश्वजीत सिंह आशु, अजय तिवारी, अजय सिंह गौतम, क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी राहुल तिवारी, क्षेत्रीय आईटी संयोजक मुरली मनोहर चैरसिया, डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह, रणविजय शाही, जितेंद्र वर्मा पल्लू, एडवोकेट अजय सिंह संजू, एडवोकेट सुनील तिवारी, फणींद्र सिंह बबलू, संतोष गोयल, डॉ. अजय अग्रवाल, संतोष त्रिगुणायक, सत्येंद्र मिश्रा, अभिषेक त्रिपाठी, विवेकानंद वर्मा आदि मौजूद रहे।

Home / Gorakhpur / बीजेपी सदस्यता अभियानः तीन स्तर पर चलेगा अभियान, ऐसे साधेंगे लक्ष्य को

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो